शाहबाज का पंजाब का सीएम बनना तय

शाहबाज का पंजाब का सीएम बनना तय

इस्लामाबाद : शाहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। नेशनल असेंबली के चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उसने पंजाब के प्रांतीय चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी अपने इस मजबूत गढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नए चेहरे को नहीं आजमाना चाहेगी।

नवाज शरीफ के रायविंड स्थित आवास पर रविवार को एक औपचारिक बैठक हुई। इसमें पीएमएल-एन के नेताओं ने केंद्र और प्रांतों में सरकार बनाने की योजनाओं पर चर्चा की। पीएमएल-एन के एक नेता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए शाहबाज शरीफ सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं। शरीफ ने पहली बार 1997 में पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वह 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे।

पीएमएल-एन नेता ने कहा कि वे लोग अन्य प्रांतों में सरकार गठित करने के लिए अन्य पार्टियों से संपर्क कर संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। इसमें फख्तूनख्वा प्रांत भी शामिल है, जहां इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

शनिवार को लाखों पाकिस्तानी मतदाताओं ने तालिबान की धमकियों की परवाह नहीं करते हुए नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव में उत्साह से हिस्सा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 16:54

comments powered by Disqus