Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 09:13

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बयान से पैदा हुए विवाद में अपने को शामिल करते हुए कहा है कि भारत सरकार को अभिनेता को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
मलिक ने कहा, ‘‘वह (शाहरुख) जन्म से भारतीय हैं और वह हमेशा भारतीय ही रहना पंसद करेंगे लेकिन मैं भारत सरकार से आग्रह करुंगा कि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए। मैं सभी भारतीय भाइयों, बहनों और सभी से आग्रह करता हूं जो शाहरुख के बारे में नकारात्मक तरीके से बात कर रहे हैं, उन्हें यह जानना चाहिए कि वह एक सिने स्टार हैं।’’
यह उल्लेख करते हुए कि शाहरुख को पाकिस्तान और भारत दोनों की अवाम पसंद करती है, मलिक ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि जो कोई भी उनके खिलाफ बोल रहे हैं या उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपनी धमकी वापस ले लेंगे। कलाकार को सबसे प्यार मिलता है। कलाकार प्यार देते हैं और वह एकता के प्रतीक हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 08:36