शाहरूख को नहीं रोका जाना चाहिए था: राव - Zee News हिंदी

शाहरूख को नहीं रोका जाना चाहिए था: राव

न्यूयार्क: भारत ने न्यूयार्क के एक हवाई अड्डे पर अभिनेता शाहरूख खान को दो घंटे तक रोके जाने के मामले को अमेरिका के साथ उठाया है और उसे अपनी गहरी चिंता से अवगत कराया है।

 

वाशिंगटन में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें विदेश मंत्रालय के समक्ष मुद्दा बुलंद किया है।’ भारत पर केालंबिया युनिवर्सिटी के सम्मेलन में हिस्सा लेने आई निरूपमा ने कहा कि भारतीय सुपरस्टार को रोके जाने की यह घटना ऐसी है जो ‘नहीं घटित होनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भारत से बाहर भी चिंता जताई गई क्योंकि खान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाली एक शख्सियत हैं।

 

शाहरूख को पिछले दिनों न्यूयॉर्क के एक हवाई अड्डे पर उस वक्त रोक लिया गया था, जब वह येल विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने के लिए एक निजी विमान से जा रहे थे। उनके साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 13:05

comments powered by Disqus