Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 09:29
लंदन : ब्रिटेन की महारानी अपनी ताजपोशी की हीरक जयंती पर बकिंघम पैलेस में शाही हीरों की प्रदर्शनी लगाएंगी। प्रदर्शनी अगस्त और सितंबर में लगेगी जिसमें महारानी के कुछ निजी रत्नों का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिलेगा। जिन हीरों को महारानी अपने ‘सर्वश्रेष्ठ हीरे’ मानती हैं वे भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे।
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, वास्तव में शाही संग्रह की यह प्रदर्शनी इस बात की गवाह होगी कि ये हीरे जवाहरात ब्रिटिश राजशाही के पास 200 साल से अधिक समय से हैं। बाजार में इन हीरे जवाहरात की कीमत लाखों पाउंड में हैं लेकिन यह संग्रह अपने इतिहास की वजह से अमूल्य है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शित की जाने वाली चीजों में ‘गर्ल्स ऑफ ग्रेट ब्रिटेन’ मुकुट भी होगा जो महारानी ने नवम्बर में तुर्की के राष्ट्रपति को दिए गए राजकीय भोज के दौरान पहना था। ‘ग्रैनी का मुकुट’ के नाम से जाना जाने वाला यह मुकुट महारानी की दादी महारानी मैरी को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की लड़कियों से 1893 में शादी के उपहार के रूप में मिला था।
क्वीन मैरी ने इसे 1947 में महारानी एलिजाबेथ को शादी के उपहार के रूप में भेंट कर दिया जो उस समय राजकुमारी थीं। दर्शक 1953 में महारानी की ताजपोशी के दौरान उनके द्वारा पहने गए हार और बालियां भी देख सकेंगे। हार 1858 में महारानी विक्टोरिया के लिए बनाया गया था। उन्होंने भी अपनी ताजपोशी की हीरक जयंती मनाई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 14:59