Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 21:07
रोम : गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की और मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को शीघ्र सजा देने के लिए दबाव डाला।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिंदे ने इंटरपोल महासभा से इतर मलिक से मुलाकात की और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भेजने की भारत की इच्छा से भी उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि शिंदे ने पाकिस्तान से जल्द प्रतिक्रिया देने की मांग की।
भारत चाहता है कि मुंबई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी और छह अन्य लोगों सहित मुख्य आरोपी के खिलाफ जुटाए गए ठोस सबूत की जांच के लिए एनआईए की टीम भेजी जाए। इन लोगों के खिलाफ रावलपिंडी की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-पाक वीजा समझौता को अमली जामा पहनाने पर भी चर्चा की। इस समझौते पर सितंबर में हस्ताक्षर किया गया था। इसका उद्देश्य यात्रा नियमों में ढील देना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 21:07