Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 11:35
लास एंजिल्स: अमेरिका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक अध्यापक ने बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर उनके यौन शोषण का जघन्य अपराध किया। जांच में पता चला है कि उसने बच्चों से कहा कि यह एक खेल है। तीसरी कक्षा के भीतर अध्यापक ने इन बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधी, उनका मुंह बंद किया और उनके चेहरे पर काक्रोच छोड़ दिए। उसने बच्चों केा अपना वीर्य भी पिलाया।
इसके बाद मार्क ब्रैंड ने उनकी तस्वीरें खींची और उनकी हजारों प्रतियां बनायी । लेकिन वह अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कल 61 वर्षीय ब्रैंड वर्ष 2008 से 2010 के बीच बच्चों के साथ किए गए इस र्दुव्यवहार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे था। उसने छह से दस साल की आयु वर्ग के 23 लड़कों और लड़कियों को अपना निशाना बनाया।
किसी बच्चे ने ब्रैंड के इस व्यवहार की शिकायत नहीं की। पुलिस और स्कूल अधिकारियों को करीब एक साल पहले इस घटना का उस समय पता चला जब एक फिल्म प्रोसेसर ने ब्रैंड के ये फोटो पाए। घटना की खबर लगने के बाद स्कूल ने ब्रैंड को निकाल दिया और पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में रखा।
लास एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के कालरेस मार्केज ने कहा कि यदि फिल्म प्रोसेसर नहीं हेाता तो यह सब आज भी जारी रहता। मार्केज ने बताया कि कुछ फोटो में ब्रैंड को चम्मच से बच्चों को कुछ सफेद तरल पिलाते दिखाया गया है। जांच से पता चला कि ब्रैंड ने अपना वीर्य बच्चों केा पिलाया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 17:05