Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 20:35

काठमांडो : महाशिवरात्रि के मौके पर भारत और नेपाल से कम से कम 10 लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन करने का अनुमान है। पांचवीं सदी में बनाए गए पशुपतिनाथ मंदिर को हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है।
भारत से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहले ही पहुंच चुके हैं। मंदिर के प्रशासन ने बताया, ‘‘इस बार भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां आने की संभावना है।’’ मंदिर का प्रबंधन देखने वाले ‘पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट’ साधुओं के लिए रहने और खाने की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसमें भारत से कम से कम 100 नागा बाबा शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 20:35