शी का राजनीतिक शुचिता बनाए रखने पर जोर

शी का राजनीतिक शुचिता बनाए रखने पर जोर

शी का राजनीतिक शुचिता बनाए रखने पर जोर बीजिंग : चीन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को भ्रष्टाचार तथा सभी तरह के कदाचार से सख्ती से निपटने तथा कम्युनिस्टों की राजनीतिक शुचिता बरकरार रखने का संकल्प लिया।

चीन के वार्षिक विधायी सत्र के समापन भाषण पर शी ने कहा, "हमें औपचारिकता, नौकरशाही से दूर रहना होगा तथा अत्यधिक खर्चीला होने से बचना होगा और भ्रष्टाचार व सभी प्रकार के दुराचार से सख्ती से निपटने का संकल्प लेना होगा।"

शी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव हैं। गुरुवार को उन्हें वार्षिक विधायी सत्र में देश के नए राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

वार्षिक विधायी सत्र के समापन में करीब 3,000 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए शी ने कहा, "हमें निश्चित तौर पर कम्युनिस्टों की राजनीतिक शुचिता बरकरार रखनी चाहिए और पार्टी तथा लोगों की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। हमें इस सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए कि पार्टी की स्थापना लोगों की बेहतरी के लिए की गई थी और इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने ही आचरण पर नजर रखें तथा पार्टी में अनुशासन बनाए रखें।" (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 19:20

comments powered by Disqus