शी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव निर्वाचित

शी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव निर्वाचित

शी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव निर्वाचितबीजिंग: चीन में शी जिनपिंग गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव निर्वाचित हुए। उनके साथ ही केंद्रीय समिति के अन्य सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया, जो देश का नेतृत्व करेंगे। शी ने मीडिया को इन सदस्यों से परिचित करवाया। सीपीसी की 18वीं केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का नेतृत्व करते हुए शी ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में मीडियाकर्मियों से मिले।

शी ने कहा कि मैं पार्टी की केंद्रीय समिति के पहले सत्र में महासचिव निर्वाचित हुआ हूं। मैं राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के छह नवनिर्वाचित सदस्यों का भी आपसे परिचय करवाना चाहता हूं। ये हैं : ली केकियांग, झांग दे जियांग, यू झेंगशेंग, लियू युनशान, वांग किशान तथा झांग गाओली। ली केकियांग सीपीसी की 17वीं केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य थे, जबकि अन्य पार्टी की 17वीं केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य थे।

शी ने सीपीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफलतापूर्वक सम्पन्न बताया। उन्होंने कहा कि हमने 18वीं केंद्रीय समिति के पहले सत्र में नए नेतृत्व का निर्वाचन किया। मैं नवनिर्वाचित केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी के सभी सदस्यों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हम पर भरोसा दिखाया। हम उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और अपने मिशन को पूरा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 10:13

comments powered by Disqus