Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 22:24

बीजिंग : चीन में शी जिनपिंग ने देश के सैन्य ढांचे की सबसे बड़ी इकाई 11 सदस्यीय सेना आयोग की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के साथ ही शनिवार को औपचारिक तौर पर देश के सेना प्रमुख का पद संभाल लिया।
गुरुवार को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के 18वें सम्मेलन के अंत में 59 वर्षीय शी को पार्टी का नया महासचिव चुना गया और उन्हें सेना आयोग का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ आयोग के अध्यक्ष और शी इसके उपाध्यक्ष थे।
नए बदलाव के तहत शी इस आयोग के एकमात्र असैन्य सदस्य होंगे, जबकि बाकी 10 सदस्य 23 लाख की संख्या वाले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के थलसेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़े हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि पहले की तरह आयोग में किसी अन्य असैन्य सदस्य को शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। शी मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।
राजधानी बीजिंग में आज हुई नई सेना आयोग की बैठक में हू जिंताओ भी शामिल हुए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हू और शी ने सेना से पूरी तरह से वफादार बने रहने एवं ऐतिहासिक अभियानों को पूरा करने का आग्रह किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 22:24