Last Updated: Friday, December 28, 2012, 19:04

बीजिंग : चीन के नए नेता शी जिनपिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों को पार्टी में मौजूद बिगाड़ और सड़ांध के प्रति लेकर चेताया है और चीनी इतिहास में शासकों के चक्रीय उत्थान और पतन की याद दिलाई।
चीन में काम करने की अनुमति पाने वाली आठ गैर-कम्युनिस्ट पार्टियों के नेताओं के साथ इस हफ्ते अपनी पहली बैठक में शी ने एक प्राचीन चीनी कहावत दोहराई जिसका मतलब होता है, ‘कीड़ों के पनपने से पहले चीजें जरूर सड़ चुकी होंगी।’
उन्होंने अपने पार्टीजन से स्वच्छ और स्व:अनुशासित रहने को कहा।
भ्रष्टाचार और आत्मसंतोष को लेकर पार्टी के हाथ से चीन का शासन निकलने की आशंका जताते आ रहे 59 वर्षीय शी ने आठ पार्टियों के नेताओं को उस वक्त आश्चर्य में डाल दिया जब उन्होंने 1945 में माओ त्से तुंग को एक गैर कम्युनिस्ट नेता की ओर से चीन में वंशों के उत्थान और पतन के संबंध में दी गई चेतावनी का जिक्र किया।
शी ने माओ और गैर कम्युनिस्ट ‘चाइना डेमोक्रेटिक नेशनल कंस्ट्रक्शन एसोसिएशन’ के संस्थापक हुआंग येनपाई के बीच की बातचीत का जिक्र किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 19:04