Last Updated: Monday, June 17, 2013, 23:34
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। शी और प्रधानमंत्री ली केकियांग सोमवार को कम्युनिस्ट यूथ लीग ऑफ चाइना (सीवाईएलसी) की 17 वीं कांग्रेस में शरीक हुए। यह संगठन 91 साल पुराना है जिसके 8.9 करोड़ सदस्य हैं।
ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में पांच साल पर होने वाले इस सम्मेलन में सीवाईएलसी के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि उद्घाटन सत्र में शरीक हुए। इसी स्थान पर पिछले साल नवंबर में सीपीसी ने 18 वीं कांग्रेस का आयोजन किया था जिसके जरिए नये नेतृत्व का चयन किया गया था।
सीवाईएलसी को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का मुख्य संगठन माना जाता है। ली भी सीवाईएलसी से जुड़े रहे हैं। शी ने पार्टी महासचिव और सेना प्रमुख तथा राष्ट्रपति पद काबिज होने के बाद पार्टी पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
समीक्षकों के मुताबिक शी ने सर्वाधिक शक्तिशाली नेता के रूप में उभरते हुए सात सदस्यीय स्थायी समिति में अपने सभी साथी नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 23:34