Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 22:19

बीजिंग : चीन के उपराष्ट्रपति शी जिनपिंग को निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ का उत्तराधिकारी बनाए जाने की वस्तुत: पुष्टि कर दी गयी है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कल से होने वाली बैठक से पहले तैयारी बैठक में उन्हें औपचारिक तौर पर महासचिव नियुक्त किया गया।
कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता कै मिंगझाओ ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के 18वें राष्ट्रीय कांग्रेस की तैयारी बैठक में शी को पांच वषरें के लिए महासचिव नियुक्त किया गया। पार्टी के महासचिव और देश के राष्ट्रपति की ओर से पूर्व उपप्रधानमंत्री के बेटे 59 वर्षीय जि को हू के नए उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा था जबकि उपप्रधानमंत्री ली केजियांग (57) को प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की जगह प्रधानमंत्री पद दिए जाने की उम्मीद है ।
शीर्ष स्तर के चीनी नेता दस वर्षों के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होते हैं। बिना किसी बाधा के सत्ता हस्तांतरण होने की उम्मीद है क्योंकि कट्टरपंथी बो जिलाई को एमआई 6 के कथित जासूस नील हेवुड की हत्या के सिलसिले में पार्टी से बख्रास्त कर दिया गया है।
बो फिलहाल मुकदमा चलने का इंतजार कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी गू कैलाई को हत्या के सिलसिले में निलंबित मौत की सजा दी जा चुकी है। कै ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों से संबंधित विभिन्न नीतियों पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर भी चर्चा होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 22:19