Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:40
बीजिंग : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने जब यहां चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ वार्ता की तो दोनों देशों ने अपने सैन्य संबंधों को मजबूत बनाने और रक्षा सहयोग को बढ़ाकर नये स्तर तक ले जाने का आज संकल्प व्यक्त किया।
कयानी की यहां चीनी रक्षा मंत्री जनरल लियांग गुआंगली के साथ बैठक के बाद सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि चीन और पाकिस्तान ने सैन्य संबंधों को मजबूत बनाने और मौजूदा सहयोग को नए स्तर पर ले जाने का संकल्प जताया।’’ कयानी पांच दिन की चीन यात्रा पर कल रात यहां पहुंचे थे।
कयानी ने हाल के महीने में अमेरिका के साथ सहयोग को लेकर अपने रुख को कड़ा कर दिया है और मेमोगेट मामले को लेकर देश की असैनिक सरकार के साथ उनका टकराव चल रहा है। लियांग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ अपनी पारंपरिक मैत्री को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि बीजिंग राष्ट्रीय रक्षा के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ व्यावहारिक और कारगर सहयोग विकसित करने की उम्मीद करता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:10