शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं था : शी

शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं था : शी

शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं था : शी बीजिंग : चीन के नये राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के प्रभावशाली परिवार से सम्बद्ध होने के चलते राजनीति में लाभ मिलने की अपनी छवि बनाने के प्रयास को खारिज करते हुए कहा है कि शीर्ष स्तर पर पहुंचना आसान नहीं था।

शी ने कहा, ‘‘आपकी विरासत आपको उच्च शिखर पर पदोन्नति का तब तक कोई लाभ नहीं प्रदान करती जब तक आपने जमीनी स्तर पर बुनियादी काम नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा कि एक प्राचीन चीनी कहावत है, ‘‘शीर्ष स्तर पर पहुंचने के लिए निचले स्तर पर अच्छा काम दिखाना होता है।’’ चीन में पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया के लिए स्थानीय तौर पर काम के अनुभव की आवश्यकता होती है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि इस महीने सत्ता संभालने वाले सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना के नयी पीढ़ी के नेता पार्टी के प्रभावशाली परिवारों के बच्चे थे। 59 वर्षीय शी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री शी च्योंगशुन के पुत्र हैं जिन्हें उदारवादी विचारों के लिए सीपीसी संस्थापक माओत्से तुंग ने सताया था। शी ने अपना करियर दूरदराज के गांव में पार्टी पदाधिकारी के रूप में शुरू किया था।
शी ने कहा, ‘‘मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन दल में एक शाखा सचिव के रूप में कार्य किया है। मैंने काउंटी, नगरपालिका, प्रांतीय और केंद्रीय सरकारों में भी कार्य किया है।’’ राष्ट्रपति शी ने कहा, ‘‘सामुदायिक स्तर पर कार्य करने से मिला अनुभव एक पदाधिकारी को उसका नजरिया विकसित करने में सक्षम बनाता है और उसे इस बात की जानकारी होती है कि देश वास्तव में क्या है और लोगों की क्या आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी के लिए काम को सही ढंग से करने के वास्ते अनुभव और पेशेवर ज्ञान अर्जित करने के साथ ही अ5यास के दौरान कौशल और क्षमताओं में वृद्धि करना आवश्यक होता है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने, समाज के बाधारहित संचालन, प्रदेश संगठनों के सामान्य कामकाज तथा शासकीय पार्टी का गठन और उसके प्रबंधन के लिए काफी काम करने की आवश्यकता होती है।

शी ने कहा, ‘‘चूंकि लोगों ने मुझे इस पद पर बैठाया है, मुझे लोगों को सर्वोपरि रखना चाहिए और यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि मेरे उपर बड़ी जिम्मेदारी है ,लोगों का मुझमें गहरा विश्वास है।’’ शी ने देश के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ अपनी पहली बातचीत में ब्रिक्स देशों के चुनिंदा संपादकों से कहा, ‘‘वास्तव में 1.3 अरब की जनसंख्या वाले देश का शासन चलाना आसान नहीं है। स्थिति की जानकारी प्राप्त करना एक मुश्किल कार्य है। चीन को जानने में काफी प्रयास लगता है और इसके लिए केवल एक या दो स्थानों का दौरा करना पर्याप्त नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि चीन का क्षेत्रफल 96 लाख वर्गकिलोमीटर में फैला हुआ है और 56 जातीय समूह हैं जो कि देश की 1.3 अरब जनसंख्या का निर्माण करते हैं। इसलिए चीन के बारे में जानने के लिए किसी को भी आंशिक सूचना के आधार पर निष्कर्ष निकालने की गलती से बचना चाहिए।

शी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी, देश और सैन्य प्रमुख का पद संभालना कांटों का ताज पहनने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘इतने लोगों वाले और इतने जटिल राष्ट्रीय परिस्थितियों वाले बड़े देश की सत्ता संभालने के लिए चीन के नेताओं को चीन की वास्तविकता और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। हमें अपनी जिम्मेदारियां अत्यंत सावधानी से निभानी चाहिए क्योंकि हम बर्फ की पतली चादर पर चल रहे हैं या गहरी खाई के किनारे पर खड़े हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 19:50

comments powered by Disqus