शून्य एचआईवी संक्रमण संभव है: बान - Zee News हिंदी

शून्य एचआईवी संक्रमण संभव है: बान



संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि वैश्विक समुदाय एड्स को जड़ से मिटाने की स्थिति में है लेकिन इसके लिए वित्त पोषण भविष्य की प्रगति में महत्वपूर्ण होगा।

 

बान ने प्रत्येक वर्ष एक दिसम्बर को मनाने जाने वाले ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर जारी अपने बयान में कहा, ‘इस मामले में हमने अभी तक जो प्रगति हासिल की है वह इस बात का सबूत है कि हम शून्य एचआईवी संक्रमण, शून्य भेदभाव और एड्स संबंधित शून्य मौत का अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।’ इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय ‘गेटिंग टू जीरो’ है।

 

उन्होंने कहा कि वर्ष 1997 से एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में 20 प्रतिशत की कमी आई है। एड्स से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीका के उप सहारा क्षेत्र के 22 देशों में एचआईवी मामलों में 22 प्रतिशत की कमी हुई है। गति हमारे पक्ष में है, हमें इसका इस्तेमाल एड्स का पूरी तरह से समाप्त करने में करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 13:22

comments powered by Disqus