Last Updated: Monday, November 7, 2011, 03:32
कोलकाता : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को संस्थान के कुलपति ने आमंत्रित किया है और उनकी ओर से इस संबंध में पुष्टि की प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह की तारीख उनकी सहूलितय के हिसाब से तय की जाएगी। उनकी सहमति मिल जाने के बाद हम तारीख तय करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिसंबर या जनवरी में हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 09:57