Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 14:26

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ‘मार्गदर्शक’ बताए गए श्रीनिवासन के पहले भारतीय-अमेरिकी संघीय न्यायाधीश बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं क्योंकि नियुक्ति की पुष्टि करने से संबंधित एक सुनवाई के दौरान रिपब्लिकन सीनेटरों की ओर से सीधे तौर पर उनका कोई विरोध नहीं किया गया।
नियुक्ति की पुष्टि से संबंधित सीनेट न्यायपालिका समिति के 90 मिनट की सुनवाई में प्रभावशाली दिख रहे श्रीनिवासन विपक्षी रिपब्लिकन सीनेटरों का दिल जीतते नजर आए। रिपब्लिकन सीनेटर श्रीनिवासन की तारीफ कर रहे थे।
रिपब्लिकन सीनेटर ओरिन हैच ने खुले तौर पर कहा कि वह श्रीनिवासन का समर्थन करते हैं जबकि एक दूसरे रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने आसान सवाल पूछे और फिर श्रीनिवासन के साथ अपने लंबी दोस्ती की कहानियां सुनायीं।
सीनेट से मंजूरी मिलने पर 46 वर्षीय श्रीनिवासन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगे। इस न्यायालय को अक्सर अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के बाद देश का दूसरा शीर्ष न्यायालय बताया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 14:26