Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 13:05
कोलंबो : श्रीलंका ने आवारा कुत्तों को मारने पर लगी रोक को हटा लिया है। इन कुत्तों के काटने से हर रोज करीब 2,000 लोग अस्पताल में भर्ती होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मैथरिपाला सिरिसेना ने एक टीवी चैनल को बताया कि सरकार ने आवारा कुत्तों को मारने पर लगी रोक को वापस ले लिया है। पांच साल पहले रेबीज की आशंका से यह रोक लगाई गई थी।
उन्होंने कहा, ‘स्पष्टत: हमारी नई नीति नाकाम हो चुकी है। सरकार ने पुराने तरीके को फिर से अपनाने का फैसला लिया है।’ मंत्री ने कहा कि आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से बढोतरी हुई है और हाल के वषरें में यह 30 लाख तक जा पहुंची है । यह जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या बन गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 18:56