श्रीलंका के तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में TNA बड़ी जीत की ओर

श्रीलंका के तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में TNA बड़ी जीत की ओर

कोलंबो : श्रीलंका में दशकों तक चले जातीय संघर्ष में सेना द्वारा लिट्टे को पराजित करने के चार साल बाद प्रमुख तमिल पार्टी टीएनए, तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में ऐतिहासिक चुनावों में भारी विजय की ओर बढ़ती दिख रही है। प्रांत में 25 साल बाद हुए पहले चुनाव में आज सुबह 4 बजे तक प्राप्त नतीजों के मुताबिक तमिल नेशनल एलाएंस (टीएनए) ने सत्तारूढ़ यूपीएफए गठबंधन को पांच जिलों में से तीन में हरा दिया। जाफना, किलिनोच्चि, मन्नार, मुल्लाइतिवु और ववुनिया में कल हुए चुनाव में 60 फीसदी मतदान हुआ। दशकों तक ये सभी जगहें विद्रोही तमिल टाइगर्स का मजबूत ठिकाना रहीं।

देश के चुनाव विभाग के मुताबिक मुल्लाइतिवु, ववुनिया और किलिनोच्चि जिले में टीएनए को मतदान में 70 फीसदी वोट मिले हैं। पूर्व एलटीटीई की सैन्य राजधानी मुल्लाइतिवु में टीएनए को पांच सीटों में 4 सीट मिली हैं। ववुनिया में टीएनए ने 6 सीट में से 4 सीट हासिल की हैं। किलिनोच्चि में टीएनए को 4 सीट में से 3 सीट पर जीत मिली है। दो जिलों जाफना और मन्नार का चुनाव परिणाम अभी नहीं आया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 09:40

comments powered by Disqus