Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 16:50
कोलंबो : श्रीलंका की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में अमेरिका की ओर से लाए जाने वाले प्रस्ताव को खारिज करने का निर्णय लिया है। साथ ही इस पर सदस्य देशों के बीच मतदान कराने की मांग की है।
यूएनएचआरसीके सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों को लिखे पत्र में श्रीलंका के विदेश मंत्री जी. एल. पीरिस ने कहा कि यूएनएचआरसी में लाए जाने वाले प्रस्ताव का उद्देश्य श्रीलंका की साख गिराना और उसे अलग-थलग करना है। इस प्रस्ताव से श्रीलंका में जारी शांति प्रक्रिया को किसी प्रकार की मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इसका उल्टा असर होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपने पत्र में पीरिस ने कहा है कि इस तरह के कार्यो से उन विभाजनकारी ताकतों को ही बल मिलेगा, जो देश में मुश्किल से लाई गई शांति को भंग कर यहां अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:50