Last Updated: Friday, May 18, 2012, 07:26
कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व सैन्य प्रमुख शरत फोंसेका को सेना के भगोड़ों को शरण देने के एक मामले में हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी। यह जमानत उन्हें ऐसे समय में मिली है जब राष्ट्रपति की ओर से उनको क्षमा प्रदान किए जाने की उम्मीद है।
जनवरी 2010 में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को राष्ट्रपति चुनाव में चुनौती देने में असफल रहे फोंसेका (61) फरवरी 2010 के बाद से ही हिरासत में थे। फोंसेका की पत्नी अनोमा ने कल संवाददाताओं से कहा थी कि उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में फोंसेका को राष्ट्रपति रिहा कर देंगे। राष्ट्रपति से माफी मिलने के बाद वह जेल से रिहा हो सकते हैं, जहां वह विभिन्न मामलों में तीन साल की सजा काट रहे हैं।
लिट्टे के खिलाफ निर्णायक फतह में सेना की अगुवाई करने वाले फोंसेका युद्ध के बाद अपने कमांडर इन चीफ राजपक्षे से भिड़ गए थे। फोंसेका को गिरफ्तार कर लिया गया तथा सैन्य और असैन्य दोनों अदालतों ने उन्हें दोषी ठहराया। पूर्व सैन्य प्रमुख को अगस्त 2010 में सैन्य रैंक गंवाना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 12:56