श्रीलंका प्रस्ताव पर अमेरिका ने भारत से की बात: ब्लैक--US closely consulted with India on Lankan resolution: Robert Blake

श्रीलंका प्रस्ताव पर अमेरिका ने भारत से की बात: ब्लैक

श्रीलंका प्रस्ताव पर अमेरिका ने भारत से की बात: ब्लैकवाशिंगटन : ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया के दौरान अमेरिका ने भारत के साथ नजदीक से विचार-विमर्श किया था।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक ने एक साक्षत्कार में कहा, ‘‘हमने पूरी प्रक्रिया के दौरान भारत के साथ बहुत नजदीक से काम किया और भारत की ओर से प्रस्ताव में किए गए कुछ बदलावों का हमने स्वागत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की ओर से मिले सहयोग से हम बहुत संतुष्ट हैं।

मेरा मानना है कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के साथ काम करना जारी रखना होगा क्योंकि भारत का इस क्षेत्र में खासा असर है।’’ ब्लैक के इस साक्षात्कार का लिखित ब्यौरा अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किया है। पिछले दिनों अमेरिका समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 25 देशों ने मतदान किया था। प्रस्ताव के विपक्ष में 13 मत पड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 27, 2013, 12:07

comments powered by Disqus