Last Updated: Monday, December 31, 2012, 15:45
कोलंबो : श्रीलंका की महिलाओं ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
श्रीलंकाई महिलाएं बड़ा पोस्टर लिए हुई थीं जिस पर ‘भारतीय बेटी की ओर खड़े हो जाओ’ लिखा था। इस पर हस्ताक्षर के बाद पोस्टर को भारतीय उच्चायुक्त के सुपुर्द किया जाना है।
श्रद्धांजलि का कार्यक्रम सोमवार को मुख्य विपक्षी युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) की ओर से किया गया है। इसमें कोलंबो के मेयर एजेएम मुजम्मिल और कई यूएनपी नेता शामिल हुए।
यूएनपी नेता शांथिनी कांगाहागे ने कहा,‘हम आग्रह करते हैं कि गुनाहगारों को अधिकतम सजा दी जाए।’ बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उसने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 15:45