Last Updated: Monday, March 25, 2013, 15:09

कोलंबो: श्रीलंका में 95 तमिल महिला सैनिकों को औपचारिक रूप सेना में शामिल किया गया है।
लिट्टे का गढ़ रहे किलिनोच्ची में सुरक्षा बल मुख्यालय में आज इन महिला सैनिकों की दीक्षांत परेड आयोजित की गई।
यहां 2009 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में तमिल महिलाएं सेना का हिस्सा बनी हैं।
बीते 21 मार्च को आयोजित दीक्षांत परेड के अवसर पर सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर आर रत्नासिंघम ने कहा कि इस महिला सैन्यकर्मियों को शामिल किया गया है ताकि तमिल समुदाय और सेना के बीच सद्भाव और सहयोग स्थापित किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 15:09