Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 18:33
कोलंबो : तीन साल पहले लिट्टे पर जीत के समय श्रीलंकाई सेना का नेतृत्व करने वाले पूर्व सैन्य प्रमुख सरथ फोंसेका ने आज इन आरोपों को खारिज किया कि युद्ध के अंतिम चरण में युद्ध अपराध किए गए। कल कारावास से रिहा हुए पूर्व सेना कमांडर फोंसेका ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि वह युद्ध अपराध संबंधी आरोपों के बारे में जवाब देने और सभी संदेहों को दूर करने के लिए तैयार हैं।
फोंसेको ने कहा कि लोग श्रीलंकाई अधिकार संबंधी आंकड़ों के बारे में सवाल खड़े कर कर सकते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से लगाए गए 40 हजार नागरिकों के मारे जाने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर हम इन सवालों का जवाब देने में झिझकेंगे तो वे सोचेंगे कि हम दोषी हैं। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं, यह बेकार की बात है।
फोंसेका ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का उनके साथ खड़े रहने पर स्वागत किया। उन्हें राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के क्षमादान पर दो साल के कारावास के बाद कल आजाद किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 00:03