Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 05:19
केप केनेवेरल : अमेरिकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी को अब अपना अंतिम मिशन पूरा करना है।
नासा का सबसे पुराना और सेवा से हटाया जा चुका अंतरिक्ष यान अपने घर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से अंतिम बार रवाना होगा।
डिस्कवरी वाशिंगटन के बाहरी इलाके में बनाये गये स्मिथसोनिअन संस्थान के हैंगर के लिये रवाना होगा । यह अंतरिक्ष यान एक विमान की मदद से वाशिंगटन ले जाया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 10:49