संग्रहालय में रखा गया शावेज का पार्थिव शरीर

संग्रहालय में रखा गया शावेज का पार्थिव शरीर

संग्रहालय में रखा गया शावेज का पार्थिव शरीरकराकस : वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के पार्थिव शरीर को यहां के एक सैन्य संग्रहालय में रख दिया गया है। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में अपने चहेते नेता के आखिरी दर्शन के लिए जनसैलाब उमड पड़ा।

निधन के करीब एक सप्ताह बाद कल पार्थिव शरीर को एक वाहन में रखकर राजधानी कराकस की सड़कों पर घुमाया गया ताकि वेनेजुएला के लोग इस कद्दावर वामपंथी नेता को अंतिम विदाई दे सकें। शावेज के पार्थिव शरीर के ईद-गिर्द उनके परिवार के सदस्य, मित्र और सरकार के अधिकारी मौजूद थे।

वेनेजुएला के अधिकारियों ने कल इस बात को खारिज कर दिया कि लेनिन की तरह शावेज के पार्थिव शरीर को भी स्थायी रूप से आम लोगों के लिए दर्शन के मकसद से रखा दिया जाएगा। बीते पांच मार्च को शावेज का कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह 58 साल के थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:03

comments powered by Disqus