Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 12:32
तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने कहा है कि यदि सीरियाई विपक्ष संघर्ष समाप्त कर दे तो उसके व सीरियाई सरकार के बीच वार्ता संभव है। खमैनी ने कहा कि सीरिया में हथियारों का प्रवाह रोककर ही यहां के संकट का समाधान किया जा सकता है।
सिन्हुआ के अनुसार खमैनी ने कहा कि कि यदि विरोधी समूह देश के बाहर से हथियार प्राप्त करें तो किसी भी सरकार का उनसे मुकाबला करना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि यदि सीरियाई विपक्षी समूह अपने हथियार त्याग देते हैं तो उनके लिए सरकार से यह मांग करना सम्भव है कि वह उनका दृष्टिकोण जाने और उन्हें खुद की स्थिति अभिव्यक्त करने दे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 12:32