Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 08:52

यरूशलम : गाजा में एक सप्ताह तक चले टकराव को खत्म करने के लिए करार के तहत हुए संघषर्विराम के बाद शुरूआती कुछ घंटों के दौरान गाजा पट्टी से इजरायल पर करीब 12 रॉकेट दागे गए ।
इजरायल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल हुए इन रॉकेट हमलों से कोई हताहत नहीं हुआ । ज्यादातर रॉकेट यहूदी राष्ट्र के दक्षिण में खुले मैदानों में गिरे ।
संघर्ष विराम संबंधी करार की घोषणा बुधवार को काहिरा में हुई और यह अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 19 बजे लागू हो गया। इसके लिए दोनों पक्षों को तत्काल एक दूसरे पर हमले रोकना जरूरी है और अगर संघर्षविराम 24 घंटे तक रहता है तो इस्राइल को गाजा की क्रॉसिंग्स भी खोलनी होंगी ।
इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि 14 नवंबर से संघर्ष की शुरूआत होने के बाद से कुल 915 रॉकेट इजरायल पर दागे गए हैं । इनमें से ज्यादातर रॉकेट दक्षिणी इजरायल में गिरे हैं ।
अन्य 429 रॉकेटों को आयरन डोम वायु सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही रोक कर नाकाम कर दिया । यह प्रणाली इजरायल ने अमेरिका से हासिल की है ।
हमलों में एक सैनिक सहित पांच इजरायली मारे गए हैं । इस्राइल की ओर से की गई बमबारी में कम से कम 155 फलस्तीनियों की जान गई है । इजरायली बमबारी कल रात रूकी है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 08:52