संदेह के घेरे में बांग्लादेशी मंत्री - Zee News हिंदी

संदेह के घेरे में बांग्लादेशी मंत्री

ढाका : बांग्लादेश कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री संदेह के घेरे में हैं क्योंकि उनके निजी सहायक से भारी रकम बरामद की गई है। मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सिर उठाने लगे हैं।

 

वयोवृद्ध सांसद और सत्तारुढ़ आवामी लीग के वरिष्ठ नेता सुरनजीत सेनगुप्त ने नवगठित रेल मंत्रालय का कार्यभार पांच ही महीने पहले संभाला था। उनका दावा है कि उनका उस धन से कोई वास्ता नहीं है और वह इसे उनके खिलाफ जान-बूझकर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताते हैं।

 

सोमवार रात कानून का पालन करवाने वाली एजेंसियों ने मंत्री के सहायक निजी सचिव, बांग्लादेश रेलवे के महाप्रबंधक और रेलवे के एक अन्य अधिकारी से 70 लाख टका बरामद किया था। इस धन का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। वरिष्ठ मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप सिद्ध हो गए तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

 

सेनगुप्त ने गुरुवार रात अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर हालात उस दिशा में गए तो मैं इस्तीफा देने में एक मिनट की भी देरी नहीं करूंगा मैं तुरंत फैसला करूंगा।’ इस बीच रेल मंत्रालय ने दो कमेटियां बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 16:12

comments powered by Disqus