संप्रभुता की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा चीन: वांग यी

संप्रभुता की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा चीन: वांग यी

संप्रभुता की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा चीन: वांग यीबीजिंग : चीन के नए विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा और साथ ही शांति, विकास, सहयोग और पारस्परिक लाभ को बनाए रखेगा।

यांग जिची की जगह विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले वांग ने कहा कि चीन अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करेगा और स्थाई शांति एवं समृद्धि वाले मैत्रीपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए निरतंर प्रयास करेगा। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए एक संदेश में विदेश मंत्री ने कहा कि चीन बाहरी दुनिया के साथ खुद को जोड़ने की पारस्परिक लाभदायक रणनीति जारी रखेगा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर दूसरे देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देगा।

चीन और जापान के बीच विवादित द्वीपों को लेकर जारी तनातनी या दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और कई दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में जारी मतभेदों की ओर सीधे तौर पर इशारा ना करते हुए वांग ने कहा कि चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि चीन साथ ही शांति, विकास, सहयोग और पारस्परिक लाभ को बनाए रखेगा। वांग ने कहा कि चीन दुनिया के सभी देशों का अच्छा मित्र एवं सहयोगी बनने के लिए तैयार है। (एजेंसी)
.....................

First Published: Monday, March 18, 2013, 10:54

comments powered by Disqus