Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 17:55
संयुक्त राष्ट्र : अरबों डॉलर के हथियार व्यापार पर पहली अंतरराष्ट्रीय संधि का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र वार्ता बिना किसी सहमति के समाप्त हो गई है। कुछ राजनयिकों ने इस गतिरोध के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था कि वह इस बात को लेकर निराश हैं कि सदस्य देश कई वर्षों की तैयारी और चार सप्ताह की वार्ता के बावजूद समझौते तक पहुंचने में नाकाम रहे। उन्होंने इसे ‘असफलता’ करार दिया।
बान की मून ने हालांकि एक ‘मजबूत’ हथियार व्यापार समझौता करने के लिए ‘दृढ़’ प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि देशों ने वार्ता करने के लिए सहमति जताई है। कुछ राजनयिकों ने कहा कि अमेरिका ने इस प्रस्तावित मसौदे पर यह कहते हुए मतदान करने से इनकार कर दिया कि उसे अमेरिकी कांग्रेस से पीछे हटने के लिए दबाव बनाये जाने को लेकर चिंता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 17:55