Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 22:37

बीजिंग : चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के नए नेता शी चिनफिंग ने पार्टी के नेताओं से कानून और संविधान का पालन करने का आह्वान किया है। पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कल शी ने कहा कि सीपीसी में संगठन के हर स्तर से जुड़े लोगों को संविधान और कानून के मुताबिक काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीपीसी को कानून के मुताबिक शासन पर जोर देना चाहिए और पार्टी नेताओं को कानून के अनुरूप काम करके इसमें आगे रहना चाहिए। शी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कानूनों को लेकर सार्वजनिक रूप से जागरूकता फैलाने का काम करें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 22:37