Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 14:40
काठमांडो : नेपाल में यदि बढ़ी हुई तिथि 27 मई तक संविधान अस्तित्व में नहीं आया तो मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने मांग की है कि ताजा चुनाव कराये जाएं। नेपाली कांग्रेस ने कहा कि वह संविधान सभा के कार्यकाल को बार बार बढ़ाये जाने के पक्ष में नहीं है।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा ने कहा, ‘यदि 27 मई तक संविधान का मसौदा तैयार नहीं होता है तो हमें ताजा चुनाव के लिये जाना होगा ।’’ देउबा सुदूर पश्चिम नेपाल के कंचनपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भीमदत्त नगर में मीडिया से बातचीत करते हुए देउबा ने कहा, ‘हमें संविधान सभा का कार्यकाल फिर और फिर नहीं बढ़ाना चाहिये । यदि संविधान का मसौदा तैयार नहीं है तो एक और चुनाव में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 20:10