Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 10:18
यांगून : म्यामां की लोकतांत्रिक नेता आंग सान सू की ने पुष्टि की है कि वह संसद के लिए चुनाव लड़ेंगी। सू की की पार्टी ने आज कहा कि लोकतांत्रिक नेता अप्रैल में प्रस्तावित उपचुनाव में खड़ी होंगी। आने वाले चुनावों में जीत इस नोबल पुरस्कार विजेता और लंबे समय से राजनीतिक कैदी रहीं सू की को दशकों की अपनी लड़ाई के बाद पहली बार संसद में एक आवाज देगी।
नवंबर, 2010 में हुए चुनाव के दौरान वह नजरबंदी में थीं। उनकी पार्टी के प्रवक्ता न्यान विन के मुताबिक, सू की ने कल पार्टी की एक बैठक में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:50