संसदीय चुनाव में अहमदीनेजाद को झटका - Zee News हिंदी

संसदीय चुनाव में अहमदीनेजाद को झटका

तेहरान : ईरान के संसदीय चुनावों के अंतिम चरण में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके विरोधियों ने ज्यादातर स्थानों पर जीत दर्ज कर ली है। ईरान में कल बड़े पैमाने पर मतदान हुआ था। लोग विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों के साथ टकराव मोल ले रहे मजहबी नेतृत्व के समर्थन में घरों से बाहर निकले और मतदान में हिस्सा लिया।

 

अहमदीनेजाद के विरोधियों ने 65 में से 20 सीटें जीती हैं, जबकि उनके समर्थक महज आठ सीटें ही जीत पाए हैं। निर्दलियों ने 11 स्थानों पर जीत दर्ज की है। अभी कई स्थानों के नतीजे नहीं आए हैं। तेहरान में नौ सीटों पर अहमदीनेजाद समर्थकों के जीतने की उम्मीद है। उनके विरोधी 16 सीटें हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

 

अहमदीनेजाद के कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी मार्च में हुए पहले चरण के मतदान के जरिए 290 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही बहुमत हासिल कर चुके हैं। अंतिम चरण का चुनाव तो बस उनकी इस जीत को पक्का करने का एक जरिया मात्र माना जा रहा है।

 

मेहर एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को तेहरान के 10 लाख मतदाताओं समेत कुल 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने मतदान किया। कई मतदान स्थलों से आए नतीजों के मुताबिक तेहरान में अहमदीनेजाद के समर्थक और प्रतिद्वंद्वियों में बराबरी की टक्कर है। इन नतीजों से लगता है कि 2013 में खत्म होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के बचे हुए समय में अहमदीनेजाद को संसद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 19:02

comments powered by Disqus