Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 23:56
कराची : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने सेना और न्यायपालिका के बीच तनाव के संकेतों के बीच शनिवार को जोर देकर कहा कि देश में विभिन्न संस्थाओं के बीच कोई टकराव नहीं है, हालांकि मतभेद हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने दो दिन के अंदर दूसरी बार इस तरह का बयान दिया है जिसका स्पष्ट उद्देश्य कुछ राजनीतिक दलों और विश्लेषकों द्वारा सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी और मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी के बयानों पर जताई गई चिंता को कम कर आंकना है।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘कोई टकराव नहीं है। हां मतभेद हो सकते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 23:56