'सईद को कानून के दायरे में लाया जाए' - Zee News हिंदी

'सईद को कानून के दायरे में लाया जाए'



वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद को कानून के दायरे में लाना चाहता है। यही कारण है कि उसके बारे में सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है।

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, हम सईद को कानून के दायरे में लाना चाहते हैं और इसीलिए उसके बारे में सूचना देने वालों को एक करोड़ डालर का इनाम देने की घोषणा की गई है। प्रवक्ता ने कहा, इनाम की घोषणा के समय कई तरह की अटकलें लगाई गईं कि ऐसा हमने क्यों किया जबकि सबको पता है कि सईद पाकिस्तान में है।

 

हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अपने अधिकारियों को कहे कि इस व्यक्ति को कानून के दायरे में लायें। टोनर ने कहा, सईद के खिलाफ सुनवाई पाकिस्तानी अदालत में हो या अमेरिका की अदालत में या कहीं भी हो। हम सिर्फ उसे कानून के दायरे में लाना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि अमेरिका-पाक संबंधों में ठहराव आ गया है।

 

उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि यह सही है। हमने पिछले दो माह में कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं और हम मानते हैं कि सहयोग को नया रूप देने के लिए यह जमीनी काम है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 13:49

comments powered by Disqus