Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 19:54
वाशिंगटन : अमेरिका का कहना है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ ऐसे सबूत जुटा रही है जो उसे कानून के समक्ष दोषी साबित कर सकें।
अपने इस बयान के बावजूद के विदेश मंत्रालय ने मुंबई हमले के सरगना की ओर से दिए गए विस्तृत साक्षात्कार के संबंध में टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति को ‘प्रतिष्ठित’ नहीं बनाना चाहता जिसे दोषी ठहाराने में मददगार सबूत जुटाने वालों को अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर की राशि देने की घोषणा की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने शुक्रवार कहा,‘आप जानते हैं, विस्तृत प्रतिक्रिया के माध्यम से इस साक्षात्कार को सम्मान नहीं देने वाली।’ नुलैंड ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष सईद के खिलाफ घोषित ‘न्याय के लिए धन प्रस्ताव’ कोई ईनाम नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 19:54