'सईद पर इनाम को मानना जरूरी नहीं' - Zee News हिंदी

'सईद पर इनाम को मानना जरूरी नहीं'

लाहौर : पाकिस्तान ने आज कहा कि वह अमेरिका द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और उसके रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की पर घोषित इनाम पर अमल करने के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने यह फैसला स्वयं किया है।

 

सईद द्वारा दायर याचिका का जवाब देते हुए संघ सरकार के एक कानून अधिकारी ने लाहौर हाईकोर्ट से कहा कि पाकिस्तान केवल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और घोषणाओं पर अमल करने के लिए बाध्य है। मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश अजमत सईद शेख ने 18 अप्रैल को नोटिस जारी कर संघ और पंजाब सरकार से सईद की याचिका पर जवाब मांगा था।

 

संघ सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि वह सईद और मक्की पर अमेरिका द्वारा घोषित इनाम पर अमल करने के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि अमेरिकी सरकार ने यह फैसला स्वयं लिया है। सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया है और वह केवल उसी के प्रस्तावों और घोषणाओं पर अमल करने के लिए बाध्य है। संघ सरकार ने यह भी कहा कि सईद को सुरक्षा प्रदान करना प्रांत के अपने अधिकार क्षेत्र की बात है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 20:13

comments powered by Disqus