सईद पर कोई अमेरिकी इनाम नहीं: अमेरिका - Zee News हिंदी

सईद पर कोई अमेरिकी इनाम नहीं: अमेरिका

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत कैमरन पी. मुंतर ने पाकिस्तानी मीडिया पर हाफिज सईद के मुद्दे की गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि अमेरिकी सरकार ने खासतौर से जमात-उद-दावा के प्रमुख पर कोई इनाम घोषित नहीं किया है।

 

मुंतर ने कहा, 'पाकिस्तानी मीडिया बहुत सक्रिय और जिम्मेदार है, लेकिन उसने हाफिज सईद के मुद्दे की गलत रिपोर्टिंग की। यद्यपि हाफिज सईद मुम्बई आतंकवादी हमले का एक संदिग्ध आरोपी है, लेकिन अमेरिकी सरकार ने उस पर कोई इनाम नहीं रखा है।'

 

मुंतर यहां शनिवार को रॉयल पाम गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अमेरिकी व्यापार मंच के वार्षिक रात्रि भोज को सम्बोधित करने के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। समाचार पत्र डॉन द्वारा रविवार को प्रकशित रपट के अनुसार, मुंतर ने कहा कि इनाम ऐसी सूचना मुहैया कराने के लिए था, जिससे संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किसी भी देश के किसी आतंकवादी (खासतौर से सईद नहीं) की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके या उसे दोषी साबित किया जा सके।

 

अफगानिस्तान में शांति प्रयासों के बारे में मुंतर ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद में हाल ही में पाकिस्तान, अमेरिका और अफगानिस्तान की त्रिपक्षीय बैठक हुई थी। मुंतर ने कहा, 'यद्यपि पाकिस्तान और अमेरिका की भूमिका संवाद प्रक्रिया में मदद करने की है, लेकिन अफगानिस्तान को अंतत: इस मुद्दे का समाधान स्वत: करना है।' (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 12:15

comments powered by Disqus