सउदी अरब की यात्रा पर पहुंचे मो. मोरसी

सउदी अरब की यात्रा पर पहुंचे मो. मोरसी

जेद्दा : पदभार संभालने के बाद मिस्र के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी पहली बार विदेश यात्रा के तहत सउदी अरब पहुंच गए हैं और शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की है। अपनी यात्रा के तहत कल मोरसी ने उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शहजादे सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की। मोरसी और अब्दुल्ला के बीच हुई बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों ने इस्लाम और मिस्र में आर्थिक संघर्ष के अलावा तेल समृद्ध खाड़ी देशों के रिश्तों पर बातचीत की है।

खाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से तनाव व्याप्त है। यहां पर सुन्नी इस्लाम का सख्त वहाबी सिद्धांत लागू होता है और मिस्र की उदारवादी इस्लामी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड अरब संघर्ष के जरिए सत्ता में आयी है। मोरसी के पूर्ववर्ती शासक मिस्र के अपदस्थ हुस्नी मुबारक और और सउदी अरब के बीच करीबी रिश्ते रहे हैं। लेकिन अप्रैल में दोनों क्षेत्रीय शक्तियों के बीच पहली बार राजनीतिक संकट देखने को मिला था जब रियाद ने अपने राजदूत को काहिरा से बुला लिया था और अपना दूतावास कई दिनों तक बंद रखा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 08:36

comments powered by Disqus