सउदी अरब ने श्रीलंकाई नौकरानी का सिर कलम किया

सउदी अरब ने श्रीलंकाई नौकरानी का सिर कलम किया

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे द्वारा फांसी दिये जाने पर रोक के आह्वान के बावजूद सउदी अरब ने वर्ष 2005 में एक बच्चे की हत्या करने वाली श्रीलंकाई नौकरानी का सिर कलम कर दिया। नौकरानी इस बच्चे की देख रेख करती थी। राजधानी रियाद के पास दवादमी प्रांत में रिजाना नफीफ का सिर कलम कर दिया गया। वर्ष 2007 में नफीक को हत्या का दोषी करार दिया गया था। हालांकि नफीक ने इन आरोपों का खंडन किया था।

श्रीलंका के अखबार डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्रीलंकाई राजदूत को पिछले सप्ताह रिहा करने का आश्वासन दिये जाने के बावजूद सउदी अरब ने उन्हें (नफीक को) फांसी दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद के सदस्यों ने नफीक की याद में एक मिनट मौन रखा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:36

comments powered by Disqus