सउदी अरब में बलात्कारी का सिर कलम

सउदी अरब में बलात्कारी का सिर कलम

रियाद : सउदी अरब में एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने करने वाले व्यक्ति का सिर कलम कर दिया गया।

सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि मुहम्मद बिन अहमद कल-जुबैरी को एक छोटे लड़के का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के कारण सजा-ए-मौत दी गई।

एएफपी के पास मौजूद सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस सजा के बाद सउदी अरब में इस साल कुल 46 लोगों का सिर कलम किया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 17:38

comments powered by Disqus