Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 17:12

रियाद : सउदी अरब के शहजादे और यहां सबसे लंबे वक्त तक गृहमंत्री रहे नैयफ बिन अब्दुल अजीज का शनिवार को इंतकाल हो गया।
सरकारी चैनल ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी है। वह यहां के शाह अब्दुल्ला के सौतेले भाई थे। अजीज 79 साल के थे।
चैनल ने कहा, शहजादा नैयफ उपचार के लिए हाल ही में विदेश गए थे। उनका निधन सउदी से बाहर हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 17:12