सउदी में अब महिलाएं ही बेचेंगी अंतर्वस्त्र - Zee News हिंदी

सउदी में अब महिलाएं ही बेचेंगी अंतर्वस्त्र

 

जेद्दा : सउदी अरब में कल से सिर्फ महिलाएं ही अंतर्वस्त्र बेच सकेंगी। इस तरह इस अति-रुढ़िवादी मुस्लिम समाज की दशकों पुरानी अटपटी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। सउदी अरब में दुकान चलाने वाली समर मोहम्मद ने कहा कि मुझे और मेरी तरह की अनेक महिलाओं को कई बार अंतर्वस्त्र (अंडरवेयर) की दुकानों में जाने में शर्मींदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये कपड़े पुरुष बेचते थे।

 

उन्होंने कहा कि पहले वह अक्सर गलत किस्म के अंतर्वस्त्र खरीद लाती थी क्योंकि किसी पुरुष को यह बताना मुश्किल होता था कि उन्हें क्या चाहिए। पिछले साल जून में सउदी अरब के राजा अब्दुल्ला द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अंतर्वस्त्र बेचने वाले सभी दुकानमालिकों को छह महीने का वक्त दिया गया कि वे पुरुष की बजाय महिला कर्मचारियों को काम पर रखें। हालांकि उलेमाओं ने इस आदेश का विरोध किया था। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी पुरुष कर्मचारियों पर प्रतिबंध होगा जो जुलाई से लागू होगा।

 

सउदी अरब के श्रम मंत्रालय द्वारा महिलाओं को अंतर्वस्त्र की दुकानों में काम करने को मंजूरी देने के मूल प्रस्ताव का उलेमाओं ने विरोध किया था। उन्होंने महिलाओं के ऐसे काम करने के खिलाफ फतवा जारी किया था। इधर महिलाओं ने उलेमाओं का विरोध फेसबुक ‘इनफ एंबेरेसमेंट’ (बहुत हुई शर्मिंदगी) का अभियान के जरिए किया।
इस सप्ताह इस अभियान की प्रतिभागियों ने अपने फेसबुक के पेज पर लिखा ‘शर्मिंदगी खत्म हुई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:03

comments powered by Disqus