Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 16:32
रियाद : सउदी अरब में चोरी और हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए बांग्लादेश के आठ लोगों का सिर कलम कर दिया गया है. सउदी के गृह मंत्रालय ने कहा कि इन लोगों को शुक्रवार को यह सजा दी गई. ये उन 11 बांग्लादेशियों में शामिल थे जिन्होंने मिस्र के एक गार्ड को बांधने के बाद एक गोदाम से सामान चुराए थे. ये लोग चोरी के बाद गार्ड को बंधा हुआ छोड़कर चले गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
इस मामले में तीन बांग्लादेशियों को अनिश्चिकालीन समय के लिए जेल में रहने और कोड़े की मार झेलने की सजा दी गई है. इन लोगों के साथ कल सउदी के दो नागरिकों भी का सिर कलम किया गया। एक दिन में कुल 10 लोगों को यह सजा दी गई. इस साल यहां अब तक कम से कम 56 लोगों के सिर कलम किए जा चुके हैं.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 22:02