सऊदी अरब की भूमिका पर चर्चा करेंगे खार-रसूल

सऊदी अरब की भूमिका पर चर्चा करेंगे खार-रसूल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और उनके अफगान समकक्ष जालमई रसूल के बीच रियाद में होने जा रही मुलाकात में अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया में सऊदी अरब की संभावित भूमिका पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।

यह बैठक सउदी अधिकारियों और तालिबान तथा पूर्व अफगान राष्ट्रपति गुलबुद्दीन हिकमतयार की अगुवाई वाली पार्टी हिज्ब ए इस्लामी के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के संदर्भ में होगी।

एक अफगान राजनयिक ने इस्लामाबाद में बताया, पाकिस्तानी और अफगान विदेश मंत्री त्रिपक्षीय वार्ता के लिए शायद इस साल एक साथ सऊदी अरब जाएं। राजनयिक ने बताया कि रसूल खार से बातचीत करने के लिए जल्द ही इस्लामाबाद जाएंगे। उनके एजेंडा में रियाद दौरे की योजना शीर्ष पर है। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, October 9, 2012, 23:59

comments powered by Disqus