Last Updated: Monday, June 17, 2013, 11:09

रियाद: सऊदी अरब ने मक्का की विशाल मस्जिद में चल रहे विस्तार के काम के मद्देनजर विदेशी हज यात्रियों से इस साल उनकी यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया है। मक्का से प्रसारित होली कुरान चैनल पर लगातार इसकी घोषणा की जा रही है जिसमें सरकार ने हज एवं उमरा के लिए आने वाले यात्रियों को इस साल मस्जिद आने की योजना स्थगित करने की सलाह दी है।
यह अप्रत्याशित कदम अत्यधिक भीड़ एवं भगदड़ की समस्या को रोकने तथा तीर्थ स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए उठाया गया है।
सरकार द्वारा घरेलू तीर्थयात्रियों की संख्या में 50 फीसदी तथा विदेशी तीर्थयात्रियों की संख्या में 20 फीसदी की कमी किए जाने के फैसले के बाद यह घोषणा की गई है। सर्वोच्च मुफ्ती अब्दुल अजीज अल-अशेख ने इसे लोगों के हित में लिया फैसला मानते हुए इसका समर्थन किया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 31.61 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे थे। गैर-आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या लगभग 40 लाख होने की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 11:09